चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश केइंदौर की विजयनगर पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन और धमकाने के मामले में एक आईटी कंपनी के इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

VIRAL VIDEO: यू-ट्यूबर ‘खेबड़ी’ कपल ने बिना परमिशन कचरा गाड़ी में बनाई रील, निगम ने जोनल अधिकारी को भेजा नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के पिता द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई कि हैदराबाद में जॉब करने गई उनकी बेटी को फंसाकर इम्तियाज नाम के मुस्लिम युवक ने जबरदस्ती उससे शादी कर ली और अब उसे और पूरे परिवार को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है।

कलेक्टर जनसुनवाई में गए दिव्यांग ने की आत्महत्या: प्रशासन-पुलिस के बीच समन्वय नहीं, पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी शिकायत, लापरवाह सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

पिता के मुताबिक उसके द्वारा 2 लाख रूपये की मांग की जा रही है, और नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसकी बात भी नहीं करा रहा है। उसने धमकी देते हुए कहा कि मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारी बेटी को कहीं भी बेच दूंगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि जो युवती है उसके बयान अहम रहेंगे और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus