इमरान खान,खंडवा। हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का 4 अगस्त को जन्मदिन (Kishore Kumar’s birthday) है. इस दिन उनका जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. आज से शहर के प्रमुख स्थानों को तिरंगा रोशनी से सजाया गया है. 3 से 5 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. निगम तिराहे पर होने वाले कार्यक्रम के लिए मंच तैयार कर लिया गया है.

आज सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें शामिल होने के लिए स्कूलों के विद्यार्थी सुबह बैंड, ढोल-नगाड़ों पर नृत्य करते हुए निगम तिराहा पहुंचें. यहां आसमान में गुब्बारे उड़ाए गए. सुबह ही ग्वालियर की गायिका अंकिता कैलासिया द्वारा गाए ‘मेरा गौरव मेरा खंडवा’ गौरव गान का विमोचन गया.

इस अवसर पर स्कूल में कराई गई निबंध, रंगोली और भाषण स्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. शाम 5 बजे निगम तिराहे पर आर्केस्ट्रा होगी. इसमें शहर के कलाकार प्रस्तुति देंगे. निगम तिराहे से केवलराम चौराहे तक फूड स्टॉल लगाए जाएंगे. गौरव दिवस पर 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे शहर में बैंड-बाजों के साथ गौरव यात्रा निकलेगी. 4 अगस्त की अनाज मंडी में किशोर नाइट कार्यक्रम होगा. इसमें संगीत निर्देशक, गायक पं. रामशंकर के साथ सारेगामा फेम गायक प्रशांत नासेरी और गायिका राजेश्वरी सुनील पवार किशोर दा के गीतों की प्रस्तुति देंगे.

बड़ी खबरः MP बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 2024 लोकसभा चुनाव के चलते 10 वीं -12 वीं की परीक्षा एक महीने पहले होगी

4 अगस्त को महान गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) के जन्मदिवस पर उनकी समाधि पर किशोर दा की प्रिय दूध जलेबी का भोग लगाया जाएगा. गीतों के माध्यम से किशोर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया जाएगा. किशोर दा की समाधि को फूलों से सजाया गया है.

बड़ी खबरः आर पार की लड़ाई के मूड में जूनियर डॉक्टर, अरुणा कुमार को GMC से तत्काल हटाने की मांग की

बता दें कि भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक किशोर कुमार मध्यप्रदेश के खंडवा में 4 अगस्त 1929 को जन्मे थे. उनका परिवार मूलतः बंगाल से था. पिता कुंजीलाल गांगुली पेशे से एक वकील थे, जबकि मां गौरी देवी गृहिणी थीं. 13 अक्टूबर 1987 को उनका निधन हो गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus