अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi medical college) की जूनियर डॉक्टर सरस्वती बाला की आत्महत्या (Suicide) मामले के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अस्पताल के जूनियर डॉक्टर आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। जूनियर डॉक्टर ने अरुणा कुमार को जीएमसी (GMC) से तत्काल हटाने की मांग की है।

जूनियर डॉक्टर ने पत्र जारी कर अरुणा कुमार को जूनियर डॉक्टर से ट्रांसफ़र करने की मांग की है। जुड़ा ने डीन को लिखे पत्र में बड़ा आरोप लगाया है। पत्र में लिखा है कि- जब डॉ अरुणा कुमार गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की डीन थीं, तब एक बाल रोग विशेषज्ञ रेजिडेंट के खिलाफ एक घुसपैठिए ने जानलेवा हमला किया था। उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी। जूड़ा का आरोप है कि अरुण कुमार ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और न ही कोई कड़ी कार्रवाई की। जूड़ा ने लिखा है कि हमें डर है आगामी समय में और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इसलिए, हम उन्हें गांधी मेडिकल कॉलेज से तत्काल हटाने की मांग करते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus