पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सर्वकालीन बेस्ट कप्तान इमरान खान बनने जा रहे हैं पाक के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, इमरान खान का जन्‍म 25 नवम्बर 1952 को हुआ था. इमरान 1971-1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेला और 1982 से 1992 के बीच वह पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान भी रहे , और पाकिस्तान को विश्व विजेता भी बनवाया, आइए जानते हैं उनके बारे में ये खास बातें-

  • 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप जीता था. इस जीत के तुरंत बाद इमरान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
  • अप्रैल 1996  में ख़ान ने पाकिस्तान तहरीक –ए-इंसाफ पार्टी बनाई जिसके वे संसद के लिए निर्वाचित केवल एकमात्र सदस्य बने.
  • इमरान खान को विपक्षी तालिबान खान कहते हैं, क्‍योंकि वह इस्‍लामिक वेलफेयर स्‍टेट का वादा कर रहे हैं.
  • इमरान खान ने अमेरिका के खिलाफ सख्त रुख अपनाया. उन्‍होंने पाक पर ड्रोन हमलों की कड़ी निंदा की. वह विदेशी मदद की मुखालफ़त करते रहे हैं.

  • पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की की निजी ज़िंदगी भी विवादों से भरी रही है. इमरान खान की पहली शादी ब्रिटेन के एक अरबपति की बेटी जेमिमा से हुई थी जो तकरीबन 9 साल चली. जेमिमा से इमरान के 2 बेटे हैं.
  • इमरान की दूसरी शादी 2015 में एक टीवी एंकर रेहम खान से हुई जो महज़ 10 महीने ही चल सकी. इस शादी को लेकर काफी विवाद खड़े हुए. रेहम खान एक किताब लिख रही हैं जिसमें इमरान के कई अवैध रिश्तों और औलादों का दावा किया गया है.
  • हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान खान के हवाले से कहा गया है कि उन्‍होंने अपनी ज़िंदगी में कुछ गलतियां की, लेकिन दूसरी शादी सबसे बड़ी गलती रही. इमरान खान ने अपनी आध्यात्मिक सलाहकार बुशरा मानेका से फरवरी में शादी की.
  • इमरान सबसे ज्यादा जिसके लिए विवादों में रहे वह था उनके ड्रग्स का सेवन करना। उनकी टीम के ही कई खिलाड़ियों ने इसका जिक्र किया था कि इमरान ड्रग्स लेते हैं।
  • ये विवाद थमा तो इसके बाद वरिष्ठ पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस अहमद ने इमरान को अय्याश कहा। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद दो लड़कियों के साथ पार्टी के दौरान ड्रग्स सेवन की बात कही थी। यूनिस ने कहा था कि ये लड़कियां इमरान को जानती थीं।
  • 90 के दशक में पाकिस्तान किक्रेट के कई खिलाड़ी इमरान को अड़ियल और बदमिजाज मानते थे। इमरान के व्यक्तित्व से कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को परेशानी थी। 1993 में मियांदाद टीम से बाहर हुए तो उन्हें खुले तौर पर इमरान पर आरोप लगाए थे।