कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 62 हजार नशीले इंजेक्शन जब्त किए है। वहीं 2 दिन पहले एमएन फार्मा के संचालक नीरज परियानी को नशीले इंजेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी: पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा, फिर मार दी गोली

युवाओं को नशे का लत बनाकर उनसे लाखों रुपए वसूलने वाले सौदागरों पर जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सौदागरों का जबलपुर शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करने का प्लान था। जब्त किए गए 62 हजार नशीले इंजेक्शन की कीमत करीब 38 लाख रुपए है।

प्रियंका-केजरीवाल के बाद अमित शाह की सभा ! ग्वालियर-चंबल आ सकते हैं केंद्रीय गृहमंत्री, 34 विधानसभा सीटों पर फोकस

जबलपुर पुलिस को नशीले इंजेक्शन का अब तक का सबसे बड़ा स्टॉक बरामद हुआ है। पूर्व में गिरफ्तार हुए मेडिकल स्टोर संचालक की निशानदेही पर नशीले इंजेक्शन बरामद हुए है। पुलिस रिमांड में आरोपी ने नशीले इंजेक्शन का भंडार बताया था। नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को नशीले इंजेक्शन बेचा जा रहा था।

वहीं इससे पहले जबलपुर पुलिस ने करीब 7 हजार 400 इंजेक्शन बरामद किए थे। जिसकी कीमत 8 लाख थी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के तार पूरे जिले में फैले हुए थे। ये लोग शहर के कोने कोने में अपने गुर्गों को रखे हुए थे। तो युवाओं को पांच गुनी कीमत में इंजेक्शन दे रहे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus