रायपुर। बीते पांच दिनों से हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिष्यवृत्ति (Stipend) के नए दरों की घोषणा की है. जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु प्रताप ने शिष्यवृत्ति में की गई बढ़ोतरी पर विचार करने के बाद हड़ताल को लेकर फैसला लेने की बात कही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पीजी प्रथम वर्ष से लेकर एमबीबीएस छात्रों के लिए शिष्यवृत्ति की नवीन दर की घोषणा की है. इसमें पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 53550 से 67500 रुपए प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 56700 से 71450 रुपए प्रति माह, पीजी तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए 59200 से 74600 रुपए प्रति माह और एमबीबीएस छात्रों के लिए 12600 से 15900 रुपए प्रति माह की घोषणा की है.

अस्पतालों की सेवा हो रही प्रभावित

बता दें कि प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बीते पांच दिनों से हड़ताल पर हैं. रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल के परिसर में जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. जूडो के हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही है.