न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में गुंडे बदमाशों के आतंक से लोग इस कदर परेशान है कि आधे-अधूरे निर्माण कार्य छोड़कर भाग रहे हैं। ऐसी ही मामला देवहरा चौकी क्षेत्र में सामने आया है। जहां बदमाशों के आतंक से परेशान एक इंजीनियर ने सब स्टेशन का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर चला गया और निर्माणाधीन स्थल पर एक पोस्टर चिपका गया। जिसमें इंजीजिनयर ने साफ शब्दों में लिखा है कि उस क्षेत्र के गुंडों बदमाशों से तंग आकर वह कार्य को अधूरा छोड़कर जा रहा है।

दरअसल, देवहरा, धिरौल गांव में एक सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान साइट इंजीनियर अमित सिंह सेंगर ने अपने साइड में एक पोस्टर चिपकाए चले गया। जिसमें लिखा है एमपीईबी सब स्टेशन का निर्माण कार्य ग्राम धिरौल के गुंडे-बदमाशों के आतंक के कारण अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया जाता है।

साइट पर चिपकाए गए पोस्टर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले में गुंडे-बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है। वह खुलेआम सरकारी कामों में दखलअंदाजी और इसके साथ ही वहां काम कर रहे हैं कर्मचारी और अधिकारियों को भी डरा धमका रहे हैं।

कलेक्टर की अनोखी पहल: ‘बधाई हो’ कार्यक्रम के तहत प्रसूताओं को बेड पर देंगे बधाई कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र

सब स्टेशन आरडीएसएस की योजना के तहत बनाया जा रहा है। जिसकी लागत 2.5 से 3 करोड़ की बताई जा रही है। साइट सुपरवाइजर काम बंद करने की जानकारी बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को भी नहीं दी थी, ना ही इसकी शिकायत पुलिस में की है।

मामले में कार्यपालक अभियंता राकेश अमपुरी का कहना है कि एक शराबी ने साइड सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। जिसके वजह से साइट सुपरवाइजर डर के काम बंद कर दिया। बताया गया कि जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया गया कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।

सिंगरौली में 30 लाख की नाली की दीवार बारिश में गिरीः निगम के घटिया निर्माण की खुली पोल, ठेकेदार को नोटिस जारी कर लीपापोती शुरू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus