रामेश्वर मरकाम,धमतरी. स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल एवं लल्लूराम डॉट कॉम व्दारा रायगढ़ के बाद धमतरी में भी प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया. शहर के गोल्डन ग्रेवी रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के बड़ी हस्तियों सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं और बच्चों के पालक शामिल हुए. वही 10 वीं और 12 वीं के उन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिन्होने वर्ष 2018 में 90 प्रतिशत और उनसे अधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. इसके आलावा अलग अलग विधाओं में उपलब्धियां हासिल करने वाले जिले के होनहार प्रतिभाओं का भी सम्मानित किया गया.

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर जिले के अपर कलेक्टर के.आर.ओगरे, अध्यक्षता स्वराज एक्सप्रेस के चेयरमेन नमित जैन, विशिष्ट अतिथि डाॅ.पीयुष मेहता आईएसबीएम, अशोक मुंदड़ा आरती ग्रुप और इंटरनेशल मोटिवेटर सैय्यद फाजिल सहित कार्यक्रम के सहयोगी मंच पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवल्लन और राष्ट्रगान के साथ हुई. जिसके बाद कार्यक्रम के संयोजक और स्वराज एक्सप्रेस के सेल्स हेड राजेश पांडेय ने स्वागत भाषण किया. इसके बाद अतिथियों ने अपने उद्बोधन से होनहार प्रतिभावान छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की. वही इंटरनेशल मोटिवेटर सैय्यद फाजिल ने बच्चों को आगे बढ़ने के गुर सिखाएं. कार्यक्रम का संचालन आरजे नमित और आभार स्वराज एक्सप्रेस के संपादक मनोज बघेल ने किया.

10 वीं के ये छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

प्रांजल उपाध्याय,कु.जान्हवी पटेल,कु.तानू पटेल,राहुल कुमार राजपुत,कनी पंजवानी,कु.खुशी महावर,कु.बुशरा नबी,कु. काजल साहू,चुमेश्वर बागमारिया,कु.तुलसी पवार,कु.शुभि साहू,शुभम साहू,उत्पल कुमार देवागंन,कु.विधि मित्तल,शुभांशू संधिया,अनुष्का पवार,कु.कृतिका पटेल,भास्कर,कु.आंकक्षा चैहान,कु.खुशी सोनी,कु.खूशबू डहरे,कु.खुशी चोपड़ा,कु.प्रकृति नाग,कु.भूमि जैन,कु.तोमेश साहू,कु.सुंनदा,पाल कौशल,कु.आर्या जैन,कु.भारती साहू,कु.लेखा सिन्हा.

12 वी के ये छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

कु.खुशी लुनावत,उत्कर्ष जैन,एवन कुमार,कु.जागृति,कु.आंचल वाधवानी,पेमीन साहू,सोमनाथ साहू,हर्ष चन्द्राकर,कु.डोमेश्वरी,कु.प्रिया लछवानी,कौस्तुभ चिखालिकर,कु.खुशी नागवानी,गुंजन सिन्हा.

जिले के होनहार प्रतिभावान हुए सम्मानित

रौनक ठाकुर नेशनल खिलाड़ी स्केटिंग,दामिनी साहू गोल्ड मेडिलिस्ट योगा, पंकज कुमार साहू आईआईटी,दीपेश सिन्हा इंटरनेशल खिलाड़ी बाॅलीवाल,श्रियंत पांडेय इंटरनेशल ताईक्वाडों,खूशबू सोनी गोल्ड मेडिलिस्ट पत्रकारिता परीक्षा,खिलेन्द्र मगेन्द्र नेशनल खिलाड़ी रायफल शूटिंग,वश्ष्ठिा साहू कत्थक नृत्य,चंचल सोनी नृत्यकला,दिपाली कलिहारी कत्थक नृत्य,सोमनाथ साहू रंगमंच कलाकार,गजानंद रणसिंह गुगल ब्वाय.

कार्यक्रम के रहे सहयोगी

डाॅ.विनय अग्रवाल कुलाधिपति आईएसबीएम विश्वविद्यालय,श्रीरामचंद्र मोहन माहेश्वरी,दीपक लखोटिया प्रधानसंपादक प्रखर समाचार,अनुराग महावर संचालक सिपर्स एंड स्नाकर्स,राहुल नागवानी संचालक द चार्टेड इंस्टीटयूट,तेजवानी संचालक जीआटी कालेज,हेमनाथ देवांगन संचालक सिहावा एक्वा,कुंजबिहारी साहू संचालक मे.मंशाराम नोहर पेट्रोल पंप सिहावा,प्रांशू बजाज संचालक गोल्डन ग्रेवी रेस्टोरेंट,तल्लीनपुरी गोस्वामी एडिटर एमजीटीवी,रितिक चावला पंकज प्लस गिफ्ट.