CNG एसयूवी की रेस को और भी रोमांचक बनाते हुए देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज यानी 4 अगस्त को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Punch CNG को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी को कुल 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये के बीच पेश किया गया है.
टाटा ने अपनी इस कार को ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है, जिसमें हर एक की कपैसिटी 30 लीटर तक की है. इन दोनों सिलेंडर को लगेज एरिया के नीचे रखा गया है और इसके बाद भी इसमें 210 लीटर का अच्छा स्पेस मौजूद है. इसका पिछला बॉडी स्ट्रक्चर और 6 पॉइंट मॉउंटिंग सिस्टम, इसमें दिए गए सीएनजी सिलिंडर को और ज्यादा क्रैश सेफ्टी देने का काम करता है. इसके अलावा इसमें डायरेक्ट सीएनजी स्टार्ट के साथ एडवांस्ड सिंगल ईसीयू मौजूद है.
एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स
नई टाटा पंच सीएनजी के एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिवाय आईसीएनजी बैज के. इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये मौजूदा मॉडल वाले 7-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच अलॉय व्हील्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर और सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है. इसका सीधा मुकाबला ह्यून्दे एक्सटर सीएजी से शुरू हो गया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 8.24 लाख से 8.97 के बीच है.