मुंबई। SBFC Finance का आईपीओ (IPO) के इश्यू को जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला है. ग्रे मार्केट भी एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ के संबंध में भी सकारात्मक संकेत दे रहा है. निवेशकों के लिए शेयर पर दांव लगाने के लिए आज अंतिम मौका है.
बाजार जानकारों के अनुसार, SBFC फाइनेंस के शेयर ग्रे मार्केट में ₹40 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. ग्रे मार्केट एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ लिस्टिंग डेट पर सार्वजनिक पेशकश से मजबूत लिस्टिंग लाभ का संकेत दे रहा है. जो 16 अगस्त को होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि ₹40 का एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ जीएमपी लगभग 70 प्रतिशत अधिक है.
एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ मूल्य बैंड ₹54 से ₹57 प्रति इक्विटी शेयर है. यानी यह शेयर 97 रुपए पर लिस्ट हो सकता है. एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ लिस्टिंग की तारीख पर निवेशकों के लिए 70 प्रतिशत से अधिक लाभ मिल सकता है. बता दें कि यह आईपीओ 16 अगस्त 2023 को लिस्ट हो सकता है.
एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दो दिनों की बोली में SBFC फाइनेंस IPO को 7.09 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 4.93 गुना सब्सक्राइब किया गया है. एनआईआई कैटेगरी में बुक बिल्ड इश्यू को 12.95 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि क्यूआईबी कैटेगरी में इसे 6.71 गुना सब्सक्राइब किया गया है.