रायपुर. वर्ष 2011 में फेडरेशन के आंदोलन के दौरान जब आंदोलन चरम पर था तो वीरेंद्र दुबे सहित 96 शिक्षकों पर एस्मा लगाकर जेल में डाल दिया गया था, एक नवम्बर को प्रारम्भ हुए आंदोलन में प्रदेश के 96 शिक्षकों पर एस्मा प्रकरण लगाकर 3 तारीख को जेल में डाल दिया गया था.
शासन से समझौता के अनुसार 8 नवम्बर को जेल से रिहा किया गया. 9 नवम्बर को आंदोलन समाप्त हुआ इस आंदोलन के परिणाम स्वरूप 11 आदेश जारी किए गए थे. इस आंदोलन के बाद 2012 एवं 2017 का सफल आंदोलन हुआ था, एस्मा प्रकरण होने के बाद भी इन आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.
प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि एस्मा प्रकरण से मुक्त होना हम शिक्षकों के लिए एक सुखद अनुभव है 2011 से एस्मा का दंश का मजबूती से सामना किए बिना डर संविलियन के आंदोलन में अपनी पूरी भागीदारी निभाए। एस्मा से पीड़ित सभी शिक्षक एवं इस कठिन समय में हमारा साथ देने वाले सभी शिक्षकों एवं परिवार के सदस्यों को हृदय से आभार जताया.
प्रदेश उपसंचालक धर्मेश शर्मा ने बताया कि आज 7 साल बाद जिला न्यायालय के मजिस्ट्रेट श्री असलम खान ने साक्ष्य के आभाव में सभी 96 शिक्षा कर्मियों को दोष मुक्त कर दिए गए गुरु पूर्णिमा पर 96 शिक्षकों के दोष मुक्त होने के लिए बधाई दी.