Rajasthan News: बानसूर(अलवर). सीआरपीएफ की नगालैंड यूनिट में तैनात एक जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली की द्वारका कैंप में तैनात अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. इस वारदात में प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया.
आरोपी जवान ने शव को दिल्ली से लाकर बानसूर के बाइपास रोड पर एक भूखंड में दफना दिया. डीग की खोह थाना पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को पुलिस उसे लेकर बानसूर पहुंची और शव को गड्ढे से निकाल पोस्टमार्टम करवाया. खोह थाना प्रभारी ने बताया कि नरेना चौथ निवासी संजय जाट के भाई ने 3 जुलाई को थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई. संजय की हत्या का अंदेशा भी जताया. परिजन ने मृतक संजय की पत्नी पूनम एवं उसके प्रेमी बानसूर के गांव मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर पर हत्या का अंदेशा जताया. पुलिस ने रामप्रताप गुर्जर एवं प्रेमिका पूनम जाट से पूछताछ की.
इसमें खुलासा हुआ कि 31 जुलाई को दिल्ली में रामप्रताप व पूनम ने संजय जाट की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि संजय अपनी पत्नी के बुलावे पर दिल्ली उससे मिलने गया था. वहीं, इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्या के बाद पूनम अपने कैंप में ड्यूटी पर चली गई और आरोपी जवान शव को लेकर बानसूर आ गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सोलो ट्रिप का अपना अलग है अनुभव, आपने भी अभी तक नहीं किया सोलो ट्रिप प्लान तो एक बार जरूर करें
- Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का कहर, IMD ने 19 जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट
- ऑटो एक्सपो 2025 का पहला दिन इलेक्ट्रिक वाहनों, लग्जरी और नई तकनीकों पर रहा केंद्रित, देखें मुख्य झलकियां
- महाकुंभ क्षेत्र में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक स्थगित : सुरक्षा कारणों की वजह से लिया फैसला, फरवरी के पहले हफ्ते में होगी बैठक
- राहुल गांधी का बिहार दौरा आज, विधानसभा से पहले कांग्रेस की जड़, जमीन और जनाधार बढ़ाने पर होगा फोकस, जानें पूरा शेड्यूल