स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त हो रही है, उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी को चोट लग गई है, और अगर ये चोट गहरी हुई तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।
अश्विन हुए चोटिल
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लग गई है। उनके दाएं हाथ में चोट लगी है. जिसके चलते वो दूसरे दिन अभ्यास करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे। अश्विन को गुरुवार को मार्निंग में अभ्यास सत्र के दौरान दाएं हाथ में चोट लग गई है, जिसके बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर अभ्यास मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी, और फील्डिंग नहीं की। आर अश्विन के चोट पर प्रबंधन का कहना है उन्हें मामूली चोट लगी है, उनके चोट पर नजर रखा जा रहा है।
चोट गंभीर हुई तो बड़ा झटका
आर अश्विन की चोट अगर गंभीर हुई और वो सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए तो टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान कुलदीप यादव की घूमती गेंदों पर काफी परेशान नजर आए, ऐसे में टेस्ट सीरीज के दौरान आर अश्विन के टीम से बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है। इंग्लैंड में इस समय गर्मी हो रही है, जिसकी वजह से पिच काफी सूखा होगा, अगर आर अश्विन को पिच सूखा मिल गया तो अश्विन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।