रायपुर. रायपुर रेल मंडल के खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीता है. दरअसल 15वीं पुरुष एवं 9वी महिला अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में  24 से 27 जुलाई तक मुंबई में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल रायपुर रेल मंडल के खिलाड़ियों को मिला है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ,रायपुर मंडल की महिला खिलाड़ी जे.रामालक्ष्मी ने 57 किलोग्राम वर्ग समूह में स्कॉट 170 किलोग्राम, बेंचप्रेस 115 किलोग्राम तथा डेडलिफ्ट 185 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 84 किलोग्राम वर्ग समूह में पूजा कोहली ने स्कॉट 140, बेंचप्रेस 65 किलोग्राम और डेडलिफ्ट 130 किलोग्राम कुल 335 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है .

वहीं पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम वर्ग में वी.विग्नेश कुमार ने  59 किलोग्राम वजन वर्ग समूह में स्कॉट 232.5 किलोग्राम, बेंचप्रेस 147.5 किलोग्राम तथा डेडलिफ्ट 237.5 किलोग्राम कुल 617.5 किलो वजन उठाकर द्वीतीय स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रूप में बी राजशेखर राव, मैनेजर के रूप में अमरजीत सिंह कलसी तथा अमनदीप सिंह थे.सभी खिलाड़ियो को सेकरसा के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर , उपाध्यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा तमाम रेलवे के अधिकारियों ने बधाई भी दी है.