शब्बीर अहमद, भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) समेत कई नेताओं के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड तनिश छाजेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 20 से ज्यादा नेताओं से रुपए मांगे थे। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नाम पर गुजरात में भाजपा नेता से भी 5 लाख रुपए लिए थे।

अनूपपुर में CM शिवराज ने किया रोड शो: लाडली बहना सम्मेलन में कहा- बेईमान कांग्रेस ने बंद कर दी थी मेरी योजना

आरोपी तनिश छाजेड़ ने राजस्थान के गृहमंत्री, महाराष्ट्र और बिहार के मुख्यमंत्री के नाम पर भी फोन लगाकर रुपए मांगे गए थे। साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के नाम पर एमपी की ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल से पैसे मांगे थे।

MP में सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत: स्कूल से लौटते वक्त कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल

आरोपी तनिश छाजेड़ अमेरिका की कंपनी से स्पूफिंग एप पोर्टशिप खरीदा था। व्हाट्सएप ऐप को भी 24 जून से 20 जुलाई के बीच 20 हजार का पेमेंट किया था। उसके पास से करीब 20 से 25 बड़े नेताओं के स्पूफिंग नंबर बरामद हुए हैं। फिलहाल तनिश छाजेड़ से पूछताछ की जा रही है।

कल लाडली बहनों के खाते में आएगी तीसरी किश्त: रीवा से CM शिवराज डालेंगे राशि, विधायक और कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus