राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कल यानी 10 अगस्त लाडली बहनों के लिए खास दिन है। रीवा में राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मलेन से सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बहनों के खाते में तीसरी किश्त डालेंगे। सवा करोड़ बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। कार्यक्रम में सभी जिलों की ग्राम पंचायतें और वार्डों से बहनें वर्चुअली जुड़ेंगी।

MP में सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत: स्कूल से लौटते वक्त कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रीवा में 10 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी जिलों की ग्राम पंचायतें और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे।

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे को राहत: कोर्ट ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में किया बरी, 2018 में TI से नोकझोंक होने के बाद दर्ज हुआ था केस

लाड़ली बहना सेना निभाएंगी सक्रिय भूमिका

सीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम और वार्ड में बनी लाड़ली बहना सेना की बहनों की शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। महिला सशक्तिकरण में यह सेना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में समर्थ है। ग्राम पंचायतों और वार्डों में 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर राशि अंतरण के पल को उत्सव के रूप में मनाया जाए।

आज से फिर भरे जाएंगे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म: 21 साल की बहनें भी करा सकेंगी पंजीयन, जानिए कैसे और कहां करना होगा आवेदन

विधायक और कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

इधर, रीवा के एसएफ मैदान में आयोजित होने वाले लाडली बहना योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का विधायक राजेंद्र शुक्ला, कलेक्टर प्रतिभा पॉल और अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। विधायक ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का सबसे पहले शहर में रोड शो होगा, जो विवेकानंद पार्क से शुरु होकर हॉस्पिटल चौराहे में समाप्त होगा। इस रोड शो में सभी धर्म के लोगों सहित व्यवसाई और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री एसएफ मैदान में आयोजित लाडली बहना योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां से वो सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त भेजेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus