Rajasthan News: जयपुर. निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील की गिरफ्तारी के बाद एसीबी में नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों का अंबार लग गया. एसीबी सूत्रों के मुताबिक टोल फ्री नंबर 1064 पर 100 से अधिक शिकायत मिल चुकी हैं.
इनमें पट्टे बनाने के बदले में रिश्वत मांगने, सफाई व्यवस्था में अनदेखी और हूपर लगाने और कचरा उठाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर है. एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि एसीबी सभी शिकायतों की जांच करेगी और भ्रष्टाचार सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.
उधर, महापौर के घर पर 12 फाइल मिली हैं. इनमें छह फाइल पर तो तीन-तीन बार डिस्कशन लिखा हुआ है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जिनकी भी फाइल हैं उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
नगर निगम में रोकी गईं 400 फाइल
एसीबी निलम्बित महापौर के घर मिले कम्प्यूटर की भी जांच करेगी. यह जानकारी भी सामने आई कि नगर निगम में पट्टों से संबंधित 400 फाइलों को रोका गया. एसीबी जांच करेगी कि इन फाइलों को क्यों रोका गया और इनमें क्या कमी थी या फिर रिश्वत के लिए फाइलों को रोक कर रखा गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bharat Mobility Expo 2025: JSW MG ने पेश की नई Majestor SUV, टोयोटा को देगी टक्कर…
- नीट पीजी काउंसलिंग में NRI कोटे पर फर्जीवाड़ा: बिना रजिस्ट्रेशन के उम्मीदवारों को किया सीटों का आवंटन, जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
- केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग का किया गठनः राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर, बड़ा सवाल- क्या केंद्र के समान वेतन देने की परंपरा रहेगी जारी !
- दिल्ली की यात्रा करने वाले ध्यान दें, सप्ताहभर बाधित रहेगी IndiGo की उड़ान, जानिए वजह…
- कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को हाईकोर्ट से झटका, भडकाऊ Video मामले में रद्द नहीं होगी FIR