जालंधर. चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्रता दिवस को समर्पित ऑनलाइन क्विज मुकाबला 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत की आजादी, भारत के संविधान और भारत के चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के दौरान पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को क्रम अनुसार 1500, 1200 और 1000 रुपये के पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 50 प्रश्नों के लिए 30 मिनट का समय होगा और क्विज निर्धारित समय पर समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिंक सांझा किया जाएगा, यदि एक से अधिक प्रतियोगियों के नंबर बराबर है, तो विजेताओं का चुनाव लॉटरी के द्वारा किया जाएगा। बता दें कि क्विज को तय समय के भीतर पूरा करना होगा और इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में ब्रह्मा जी ने किया था प्रथम यज्ञ, संगम की हर लहर में बसी आस्था… आइए चलें महाकुंभ
- 2027 के चुनाव को लेकर एक्शन में सपा, प्रदेश से लेकर जिले और बूथ स्तर पर कर सकती है बड़ा बदलाव…
- लोकायुक्त का छापा: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बिजली विभाग का JE, ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर मांगी थी घूस
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने डबल-डेकर, हॉप-ऑन हॉप-ऑफ और एसजेटीए ई-बस सेवाओं का किया शुभारंभ
- Shakarkandi Gulab Jamun: ठंड में खाएं गर्मागर्म शकरकंद के गुलाबजामुन, टेस्टी भी और पौष्टिक भी…