लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव 2027 के चुनाव को लेकर एक्शन मोड पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की रणनीति में इस बार बड़ा बदलाव हो सकता है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी नारों और भाषणों के अलावा खुद को जमीन पर मजबूत करने पर फोकस करेगी.
इसे भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने AAP को दिया समर्थन, दिल्ली चुनाव को लेकर UP में हलचल तेज, अखिलेश यादव ने कही ये बात
इतना ही नहीं सपा प्रदेश, जिला, तहसील, वार्ड, हर लेवल पर अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव करेगी. पार्टी एक-एक बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी शुरू कर दी है. इधर, जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं को तवज्जो देने पर सपा का पूरा फोकस रहेगा. पार्टी 2027 के चुनाव से पहले एक बड़ी तैयारी में जुट गई है.
माना जा रहा है कि प्रदेश से लेकर जिले स्तर और बूथ स्तर पर बड़ा बदलाव हो सकता है. PDA में पिछड़े दलित अल्पसंख्यक के साथ-साथ पीड़ित, शोषित वंचित अगड़ों और आधी आबादी पर सपा का तगड़ा फोकस रहेगा. बीजेपी के सभी एजेंडे से सपा दूरी बनाएगी और एजेंडों से हटकर जमीनी स्तर पर उतर काम करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें