रेणु अग्रवाल, धार। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेसियों को खुले मंच से धमकी दी है। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैं अपने पर आ गया 2 दिन में उल्टा लटका दूंगा। सभी असामाजिक तत्व अपनी औकात के अंदर रहे। हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन हमें कोई छेड़े तो फिर छोड़ते नहीं है।
दरअसल, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है। इसे देखते हुए बीजेपी नेताओं ने अपने दौरे तेज कर दिये है। इसी कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धार (Dhar) जिले पहुंचे। जहां उन्होंने गंधवानी (Gandhwani) में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन (MP BJP workers conference) में भाग लिया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेसियों को खुले मंच से धमकी थी।
बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे पता चला है कि यहां कुछ कांग्रेस समर्थित लोग अवैध शराब (illicit liquor) का धंधा करते है, दादागिरी और गुंडागर्दी करते है। उनकी चलने वाली नहीं है। जिस दिन मैं अपने पर आ गया, 2 दिन में उल्टा लटका दूंगा। विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं चेतावनी दे रहा हूं यहां के सभी असामाजिक तत्वों को की वो अपनी औकात के अंदर रहे। मैंने पहले भी कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं है। लेकिन हमें कोई छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ते भी नहीं है। ये बाद ध्यान रखे।
कैलाश ने विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) को लेकर कहा कि इलेक्शन कोई भी लड़े, हम सब मिलकर कमल के लिए काम करेंगे। हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए काम करेंगे। हम सब मिलकर क्षेत्र के अंदर विकास की गंगा, अपने बच्चों के भविष्य को आने वाले कल के लिए और ज्यादा बेहतर बनाये यही निवेदन करता हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक