अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में ‘सर तन से जुदा’ नारे के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अब नारे लगाने वालों पर NSA की कार्रवाई होगी. मध्यप्रदेश में ऐसे नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. ऐसे नारे लगाने वाले सावधान हो जाए, नहीं तो पता नहीं चलेगा क्या-क्या जुदा हो जाएगा. ये कांग्रेस शासित राजस्थान नहीं है.

संकट में कांग्रेस, इसलिए महाकाल की शरण में कमलनाथ- नरोत्तम

पीपीसी चीफ कमलनाथ के महाकाल की सवारी में शामिल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संकट में कांग्रेस इसलिए कमलनाथ महाकाल की शरण में जा रहे हैं. अब क्यों इसका जवाब नहीं दे रहे हैं, क्योंकि अब कांग्रेस पर संकट है. इसलिए महाकाल के शरण में जा रहे हैं. कांग्रेस नौटंकी पॉलिटिकल करती है.

MP में फिर लगे सर तन से जुदा के नारेः सोशल मीडिया में टिप्पणी पर देर रात हंगामा, पुलिस चौकी का घेराव कर लगाए विवादित नारे, युवती गिरफ्तार और नारे लगाने वालए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम

भाजपा सांप्रदायिकता तनाव बनाएं रखना चाहती है- जयवर्धन

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है हम हिंदू हैं. हमें प्रमाण पत्र बांटने वाले बीजेपी के नेता कौन है. कमलनाथ अनेकों बार महाकाल दरबार में जा चुके हैं. भाजपा के नेता कौन होते हैं, जो बताए कौन सनातनी है कौन नहीं. कमलनाथ 50 साल से पूजा पाठ कर रहे हैं. हमारा धर्म हिंदू धर्म है. कांग्रेस सनातन का सम्मान करती है. भाजपा चाहती है कि सांप्रदायिकता तनाव बना रहे.

नीमच जिले में बीजेपी को लगेगा झटकाः BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल कांग्रेस में होंगे शामिल

सवाल यह है कि अब क्यों ?

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सवाल यह है कि अब क्यों ? इसका कांग्रेस कोई जवाब नहीं दे रही है. महाकाल की सवारी आदिकाल से निकल रही है. मेरे पूर्वजों के पहले से निकल रही है. यह अभी तक क्यों नहीं गए ? यह तो मध्य प्रदेश में लंबे समय से सांसद है. मुख्यमंत्री भी रहे, केंद्रीय मंत्री भी रहे, फिर क्यों नहीं गए ? उनकी कांग्रेस पर संकट है. इसलिए अब जा रहे हैं. चुनावी हिंदू हैं, सो कॉल्ड हिंदू हैं, काठ की हांडी दूसरी बार नहीं चढ़ती.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus