OnePlus ने आखिरकार भारत में यूजर्स के लिए लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी की पेशकश की है, जिससे उन यूजर्स को राहत मिलेगी जो कि वनप्लस फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत का सामना कर रहे हैं. कई वनप्लस यूजर्स ने AMOLED डिस्पले वाले अपने पुराने वनप्लस फोन में एक ग्रीन लाइन की जानकारी दी है, जिसके चलते कंपनी यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुई. Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारंटी प्रोग्राम फिलहाल भारत में उपलब्ध है और डिस्प्ले पर ‘ग्रीन लाइन’ का सामना कर रहे सभी वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स इसका लाभ ले सकते हैं.
यह दिक्कत कई स्मार्टफोन में नजर आ रही है, लेकिन वनप्लस ने OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, OnePlus 9 और OnePlus 9R यूजर्स के लिए लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी की पेशकश करके इसे सीधे ठीक करने का कदम उठाया है. जो यूजर्स अपने OnePlus 8 और OnePlus 9 सीरीज फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो उन्हें इस वारंटी के तहत फ्री में स्क्रीन रिपेयरिंग मिलेगी. यह लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी सिर्फ भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कहना है कि इस समस्या के चलते कई यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी है. इसके लिए कंपनी ने माफी भी मांगी है. इस परेशानी से निदान पाने के लिए यूजर्स अपने नजदीकी वनप्लस सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं. इसके लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की जाएगी. कुछ चुनिंदा वनप्लस 8 और 9 सीरीज डिवाइसों के साथ, कंपनी एक वाउचर भी दे रही है जो यूजर्स को नए वनप्लस डिवाइस में अपग्रेड करने के लिए अच्छा अपग्रेड बोनस उपलब्ध कराएगा. यह वारंटी प्रोग्राम भारत में खरीदे गए वनप्लस हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें