रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म से एक बार फिर से सुर्खियों में आई जोड़ी शबाना आज़मी और धर्मेंद्र इन दिनों काफी चर्चा बटोर है। दोनों की जोड़ी इसके पहले ही बॉलीवुड की कई फिल्मों में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुकी है। इन पुरानी यादों को ताजा करते हुए शबाना आजमी ने फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं.

शबाना आजमी की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की फोटो में आप देख सकते हैं दोनों यंग है। ये फोटो फिल्म ‘मर्दों वाली बात’ के दौरान की फोटो है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने एक साथ काम किया था। इस फोटो के साथ लिखा है, ‘उस समय रॉकी और रानी की जामिनी और कंवलजी से मिली होगी। इस फोटो को पोस्ट करते ही लोग रिएक्शन दे रहे हैं। शबाना आजमी फोटो में कमसिन नजर आ रही हैं और धर्मेंद्र का जलवा भी बरकरार है। फैंस इस फोटो पर लाइक्स और हार्ट इमोजी शायर कर रहे हैं। इन सबके बीच कुछ ने जबरदस्त जोड़ी का दर्जा दिया है तो कुछ ने क्यूट जोड़ी कह कर तारीफ की है.

किसिंग सीन ने मचाया था बवाल

आपको बता दें कि यह जोड़ी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक किसिंग सीन दिए थे जिसके बाद सोशल मीडिया में इस पर काफी चर्चा हुई।कुछ लोगों ने इसे काफी हल्के में लिया लेकिन कुछ लोगों ने इसका क्रिटिसाइज भी किया था। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने दिल खोलकर इसके पहले भी धर्मेंद्र की तारीफ की और कहा कि उनके इस उम्र में भी किसिंग सीन देने से उनके पति को किसी भी तरह का कोई एतराज नहीं है.

https://www.instagram.com/p/CvwnkCiSzjz/?igshid=NjFhOGMzYTE3ZQ==