
रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम 11.20 बजे रायपुर से कोरबा के लिए होंगे, जहां आम सभा को संबोधित करेंगे. कोरबा से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे, जहां सीएम साय रोड शो करेंगे. वहीं स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद देर शाम 5.40 बजे रायपुर वापस लौट आएंगे.
पूर्व मंत्री लखमा की जमानत पर कोर्ट सुनाएगा फैसला
रायपुर. कवासी लखमा के अग्रिम जमानत पर आज ईओडब्ल्यू कोर्ट फैसला सुनाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने लखमा को गिरफ्तार किया है. कल ईडी कोर्ट ने कवासी की न्यायिक रिमांड 18 फरवरी तक बढ़ाई. जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कवासी लखमा की कल पेशी हुई थी.
कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणा पत्र
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस 5 फरवरी को सुबह 11 बजे घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसका नाम “जन घोषणा पत्र” दिया गया है. पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन सहित प्रदेश के सभी जिलों मे एक साथ घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे. इस दौरान घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

निकाय चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च करेगी भाजपा
निकाय चुनाव के लिए भाजपा आज जिला कार्यालय एकात्म परिसर से थीम सॉन्ग लॉन्च करेगी. सुबह 11 बजे प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन और विधायक अनुज शर्मा सॉन्ग लाॅन्च करेगी. बता दें कि पहले घोषणा पत्र के साथ यह साँग जारी होने वाला था. बीजेपी नेता राजेश अवस्थी के निधन के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें