रेणु अग्रवाल, धार। जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर आज दो हादसे हो गए। पहला हादसा घाट से उतरे रहे ट्राले का ब्रेक फेल होने से हुआ। ब्रेक फेल होने के कारण ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। समय रहते चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचा ली। वहीं दूसरा हादसा भी ट्राले का ब्रेक फेल होने से हुआ है। हादसे में कार सवार दो लोगों को चोटें आई है। जिन्हें उपचार कि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घाट से नीचे उतरने के दौरान एक ट्राले का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण ट्राला बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे खाई में जा गिरा। इस बीच चालक और परिचालक ने चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं चालक को मामूली चोट लगी। जिन्हें टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।

मेरा पति नहाता नहीं है, मुझे तलाक चाहिए: परिवार परामर्श केंद्र में महिला ने लगाई गुहार, जानें फिर…

शाम के वक्त इंदौर कि ओर से आकर घाट उतर रहा ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए घाट चढ़ने वाली लेन पर जा पहुंचा। इस दौरान घाट चढ़ रहा दूसरा ट्राला और कार को टक्कर मारते हुए सड़क पर ट्राला पलट गया। ट्राले के पीछे रखे बड़े-बड़े लोहे के पाइप सड़क पर फैल गए। जिसके कारण चढ़ने वाली लेन पूरी तरह से बंद हो गई। जिसके बाद उतरने वाली लेन से दोनों तरफ का आवागमन चालू किया गया।

MP की शान मनरेगा मजदूर: बतसिया यदुवंशी को मिला सम्मान, लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होंगी विशिष्ट अतिथि, जाने क्यों

जिसके कारण धीरे-धीरे वाहनों की करीब 4 किमी तक लंबी कतार लग गई। जाम में लोग परेशान होते रहे। मौके पर पहुंची धामनोद और काकड़दा पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। वहीं कार में सवार दो लोगों को चोट लगी है। जिन्हें धामनोद अस्पताल भेजा गया है। कार सवार पूरा परिवार महेश्वर नर्मदा स्नान कर अपने घर इंदौर जा रहा था, तभी कार घाट पर ट्राले की चपेट में आ गई।

लुटेरी दुल्हन: शादी के लिए पहुंचे थे कोर्ट, पैसा हाथ में आते ही दुल्हन हो गई फरार 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus