शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिस महिला मजदूर ने कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीवी पर ठीक से देखा भी नहीं और लाल किला (Red Fort) का नाम तो उसने सुना भी नहीं था। उसे लाल किला में प्रधानमंत्री (Prime Minister) के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि बनाकर बुलाया गया है । छिंदवाड़ा जिले के नरसला ग्राम पंचायत की रहने वाली मनरेगा मजदूर (MGNREGA workers Batasia Yaduvanshi) बतसिया यदुवंशी को स्वतंत्रता दिवस समारोह महिला मजदूर को विशिष्ट अतिथि के तौर पर लालकिले में शामिल होने का न्योता आया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह

मोहखेड़ जनपद पंचायत के नरसला ग्राम पंचायत की रहने वाली बतसिया बाई यदुवंशी का परिवार मजदूरी करके जिंदगी की गुजर बसर करता है। नरसला में मनरेगा के तहत भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा था। इसमें बतसिया बाई यदुवंशी ने मजदूरी की। उन्होंने सबसे ज्यादा मानव दिवस 95 दिन की मजदूरी की, जिस वजह से भारत सरकार ने तोहफा देते हुए बतासिया बाई को दिल्ली के लाल किला में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन में विशिष्ट अतिथि बनाकर बुलाया है।

गदर-2 का ऐसा क्रेज ! रीवा से लापता हुईं 3 नाबालिग छात्राएं, शहडोल के थिएटर में मूवी देखते मिलीं

गांव के विकास के लिए चर्चा

बतसिया बाई यदुवंशी ने बताया कि मजदूरी करते हुए उनका बुढ़ापा आ गया। पूरा परिवार मजदूरी करके ही जीवन बसर करता है। अचानक जब उन्हें ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक में जानकारी दी कि उन्हें दिल्ली जाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल होना है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बतसिया बाई बताती हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें ऐसा मौका मिलेगा, लेकिन अब जब उन्हें बुलाया है तो वे दिल्ली जाएंगी। कहा कि अगर प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिला तो गांव के विकास के लिए चर्चा करूंगी।

MP: 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी बीजेपी, मौन जुलूस निकालकर विभाजन में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

ड्रेस कोड में होंगी शामिल

ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र भावरकर ने बताया कि भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नई दिल्ली में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में मिशन अमृत सरोवर में काम करने वाले श्रमिकों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले मजदूरों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार महिला अतिथियों के लिए सफेद चूड़ीदार सूट 3 कलर का स्टॉल और पुरुष अतिथियों के लिए सफेद कुर्ता पजामा 3 कलर का स्टॉल पहनना है।

संत रविदास मंदिर का भूमिपूजनः अजाक्स प्रांताध्यक्ष ने सीएम से की शिकायत, भोपाल में आमसभा बुलाकर कार्यक्रम विफल करने का लगाया आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus