अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। अभी हाल में ही रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “गदर- 2” का क्रेज इस कदर देखने को मिला है कि आप भी हैरान हो जाएंगे। रीवा (Rewa) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन नाबालिग छात्राएं शहडोल (Shahdol) पहुंच गई। मुसीबत तब हो गई जब इस बात से अनजान परिवार उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे। जहां उनके लोकेशन के आधार पर शहडोल महिला पुलिस ने एक थियेटर (Theater) से तीनों नाबालिग को दस्तयाब कर परिजन और रीवा पुलिस के हवाले किया। तीनों नाबालिग गदर-2 की दीवानगी सुर्खियों में है।

मामला रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बृजमोहन धाम कॉलोनी का है। आठवीं में पढ़ने वाली तीन छात्राएं सुबह 7 बजे घर से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कोचिंग जाने के लिए निकली थी। जब वे अपने तय समय पर घर नहीं पहुंची तो कुछ देर बाद परिजन उनके लापता होने की सूचना लेकर पुलिस थाने पहुंचे। जब छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि ऑटो में बैठकर तीनों छात्राओं को रीवा के न्यू बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में शहडोल की बस में बैठते हुए देखा गया।

MP में 50% कमीशन वाले पत्र पर FIR: बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत, कल प्रियंका गांधी और कमलनाथ ने किया था ट्वीट

जिसके बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने शहडोल पुलिस को मामले की जानकारी दी और एक टीम बनाकर शहडोल के लिए रवाना किया। शहडोल पहुंची पुलिस ने पाया कि तीनों नाबालिग स्क्वायर मॉल के थिएटर में गदर-2 देख रही थी। पुलिस टीम उन्हें अपने साथ वापस रीवा लेकर पहुंची और परिजनों के हवाले किया। इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी आराधना तिवारी कहना है कि रीवा से मिसिंग हुई तीन लड़किया शहडोल में मिली है। जिन्हें दस्तयाब कर परिजनों और रीवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लड़कियों ने बताया कि वो कपड़े खरीद कर मूवी देख रही थी।

कुत्ते और बिल्ली जैसी लड़ाई: पेट लवर्स के घर पहुंचने पर हुआ जमकर विवाद, वीडियो वायरल

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 अभी हाल में ही रिलीज हुई है और फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके एडवांस टिकट बुक हो चुके थे और पहले दिन इसे बंपर ओपनिंग मिली है।

बिजली कर्मचारी फिर आंदोलन की राह परः महापंचायत बुलाने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कल भोपाल में आवाज बुलंद करेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus