साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) की सीक्वल बॉर्डर-2 (Border 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही रिलीज डेट को लेकर फैंस का उत्साहित बढ़ रहा था. वहीं अब खबर आई है कि फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की बॉर्डर-2 (Border 2) की टीम ने इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार कर लिया है. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है. यह फिल्म देश की सेना की बहादुरी दर्शाएगी. Read More – Today’s Recipe : कच्चे आम की जैली लगती है बहुत स्वादिष्ट एयर रिफ्रेशिंग, इस रेसिपी से करें Try …

फिल्म निर्माताओं का मानना ​​है कि बॉर्डर-2 (Border 2) की रिलीज के लिए ‘गणतंत्र दिवस’ से बेहतर कोई और तारीख नहीं हो सकती है. इस फिल्म की कहानी पर लगातार काम किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता एक ऐसी कहानी की तलाश में थे, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर सके. यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सनी देओल (Sunny Deol) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) काफी उत्साहित हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सनी देओल (Sunny Deol) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. वहीं, बॉर्डर-2 (Border 2) को भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म बॉर्डर 2 के लिए साल 2026 एक और वजह से भी खास है. इसी साल फिल्म बॉर्डर (Border) 29 साल पूरे कर लेगा. फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता ने किया था. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी.