अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विकास पर्व की सौगातों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मेडिकल कॉलेज समेत अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। 700 करोड रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। यह मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त होगा। यह 40 एकड़ के विशाल परिसर में होगा। बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गंभीर बीमारी का संपूर्ण इलाज उपलब्ध होगा। मॉडर्न तकनीक व उपकरणों से मरीजों का उपचार होगा। इस कॉलेज से 100 छात्र डॉक्टर बनकर निकलेंगे। सीएम बुधनी में रोड का भी भूमिपूजन करेंगे।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम शिवराज आज सुबह 11 बजे कल विशाल तिरंगा यात्रा की तैयारियों की बैठक लेंगे। सुबह 11:15 बजे 17 अगस्त को सांची में कुरवाई और भोपाल में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की मीटिंग करेंगे। 11:45 बजे मुलाकात के लिए समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद दोपहर 12:05 बजे पौधारोपण करेंगे। 12:35 बजे भोपाल से रवाना होकर 1 बजे बुधनी पहुंचेंगे। 1 बजे विकास पर्व में शामिल होंगे। शाम 4.40 बजे भोपाल आगमन के बाद समय आरक्षित रहेगा। शाम 7 बजे पार्टी कार्यालय आगमन होगा।
13 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: सूर्य अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार
बीजेपी के दिग्गजों का दौरा जारी
प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के सम्मेलन में शामिल होंगे। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रतलाम जिले के आलोट में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के बरेली जाएंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
आज निकाली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा
आज भोपाल में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। भाजपा जिला कार्यालय अग्रसेन चौक से विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल होकर भवानी चौक, चारबत्ती बुधवारा चौक, काली माता मंदिर, लिलि चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, माता मंदिर, 5 नंबर स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, 10 नंबर मार्केट, गुलमोहर होते हुए मनीषा मार्केट पहुंचेंगे। जहां यात्रा का समापन होगा। BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा मार्ग में कार्यकर्ताओं और आमजन द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, महापौर श्मालती राय सहित प्रदेश और जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
खंडवा में 13 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान: तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहा शहर
बिजली अधिकारी कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन
आज बिजली अधिकारी कर्मचारी बिजली मुख्यालय गोविंदपुरा में एकत्रित होंगे। दरअसल, बिजली महापंचायत बुलाकर बिजली कर्मियों की मांगों का समाधान करने की मांग है। बिजली कर्मियों का कहना है कि 52 जिले के कलेक्टर को ज्ञापन दिए गए और बीजेपी के 80 विधायक को ज्ञापन देने के बाद भी महापंचायत नहीं हुई। वहीं अब 70000 बिजली अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आगे आये। 7 अगस्त इंदौर में आम सभा और 8 अगस्त जबलपुर में आम सभा की गई। संगठन ने 52 जिलों में जन जागरण किया। पुरानी पेंशन लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने समेत कुल 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर से बिजलीकर्मी भोपाल में जुटेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक