इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 13 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है । इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर पर तिरंगा लगाया जाएगा। खंडवा जिले में स्वतंत्रता दिवस के पहले ही सरकारी इमारत और स्मारक तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहे हैं।

खंडवा नगर के हृदय स्थल में बना घंटाघर स्मारक, जय स्तंभ, और निगम चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा इन दिनों तिरंगे की रोशनी से जगमगा रही है। दरअसल 13 अगस्त से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक समूचे प्रदेश में तिरंगा अभियान चलाकर घर घर पर राष्ट्र ध्वज लगाने की योजना पर जिला प्रशासन काम कर रहा है। इसी तारतम्य में स्मारकों ओर महापुरुषों की प्रतिमा को भी तिरंगे की रोशनी से रोशन किया गया है।

संघ प्रचारकों के कार्यक्षेत्रों में बड़ा फेरबदल: सुरेंद्र मणि बने भोपाल के विभाग प्रचारक, श्रवण सैनी सतना, विद्या भारती को महाकौशल का जिम्मा

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पिछली बार की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक के बीच में मनाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हर मकानों पर तिरंगा लहराने की योजना है। इस संबंध में नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत द्वारा तैयारी की जा रही है। पिछली बार के कुछ तिरंगे सुरक्षित रखे हुए है। साथ ही स्व सहायता समूह द्वारा भी तिरंगे बनाए जा रहे है।

MP की शान मनरेगा मजदूर: बतसिया यदुवंशी को मिला सम्मान, लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होंगी विशिष्ट अतिथि, जाने क्यों

आम जन के लिए पोस्ट आफिस में 25 रुपए के हिसाब से तिरंगा मिल रहा है। इसकी जागरूकता के लिए तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग झंडे लेकर कर अपने पास रख रहे हैं। वहीं रैलियों में भी शामिल हो रहे हैं। 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के मौके पर पूरे शहर में तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

MP: 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी बीजेपी, मौन जुलूस निकालकर विभाजन में मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus