रायपुर. रायपुर से बाबाधाम जाते हुये राज्य सरकार के हेलीकाप्टर में फ्यूल समाप्त होने पर कोरबा में इमरजेंसी लैण्डिंग करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि छत्तीसगढ़ का सरकारी हेलीकाप्टर को लेकर किस शासकीय कार्य से बाबाधाम जा रहा था?

सरकारी हेलीकाप्टर को इंधन समाप्त होने पर इमरजेंसी लैण्डिंग को गंभीर मामला निरूपित करते हुये संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इसे दोहरी साजिश करार दिया है और जांच की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बहुचर्चित मंत्री भैयालाल राजवाड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा प्रदेश पदाधिकारी भूपेन्द्र सिंह सवन्नी को सरकारी हेलीकाप्टर से ले जाने का मंतव्य और इंधन समाप्त होने के कारणो की जांच आवश्यक है।