उल्लेखनीय है कि  भरत लाल बैगा ने बताया कि वे ग्राम कबीरधाम जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर मन्नाबेदी गांव का रहने वाला हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई है. कक्षा छठवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई कवर्धा के करपात्री स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने भिलाई में एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट से जेईई परीक्षा की तैयारी की तथा दूसरे प्रयास में उनका चयन दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए हुआ है. जेईई मेंस 2018 में उनकी रैंकिंग 2572 आया है. बता दें कि पहले प्रयास में उनका चयन अरूणाचल प्रदेश के एनआईटी में हुआ  था.