रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुविख्यात पत्रकार, लेखक और सम्पादक सुधीर सक्सेना को 23वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे. समारोह का आयोजन स्व. देवी प्रसाद चौबे की 47वीं पुण्यतिथि पर 14 अगस्त को मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा द्वारा संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन और चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से मुख्यमंत्री निवास में किया जाएगा. समारोह में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.
सुपरिचित पत्रकार, स्तम्भकार और पत्रकारिता के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों से सम्बद्ध राजेश बादल समारोह को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे. पद्मश्री और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति ममता चंद्राकर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी.
उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और सचिव मुमताज ने बताया कि इस अवसर पर कृति बहुमत और कृति वसुंधरा पत्रिकाओं के विशेष अंकों का लोकार्पण भी किया जाएगा. समारोह में ज्येष्ठ नागरिकों की बहुआयामी सेवा के लिए कार्यरत गैर सरकारी संगठन चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के फोल्डर का भी लोकार्पण किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें