रायपुर . छत्तीसगढ़ इंडरिअल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा ने मालाबार चैम्बर ऑफ कॉमर्स केरल के साथ कोजीकोड़ में छत्तीसगढ़ में हर्बल एवं फ़ूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश को आज चर्चा की गई है.
मीटिंग में बताया गया कि कोजीकोड में मुख्य रूप से मसालों का बिज़नेस है. साथ ही टेक्सटाइल रेडीमेड गारमेंट तथा केमिकल के बहुतायत उद्योग हैं. उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा इसी चैम्बर एवं उद्योगपतियों से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की थी.
छगनलाल मुंदड़ा ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ में निवेश हेतु सभी आवश्यक अधोसंरचना निर्मित हो चुकी हैं. उत्पाद विशेष औधौगिक पार्क तथा एलेक्टोनिक पार्क, फूड पार्क , इंजीनियरिंग पार्क आज पूरी तरह तैयार हैंं. उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से प्लग एंड प्ले की सुविधा भी उपलब्ध है.
उन्होंने आगे बताया कि राज्य में मेडिसिनल हर्बल के प्रोसेसिंग की अत्यंत आवश्कता है. और इस क्षेत्र के व्यापारी और उद्यमी कोजीकोड क्षेत्र में बहुत है. बता दें कि मुंदड़ा ने द्वारा कोजीकोड के चैंबर को छत्तीसगढ़ निवेश हेतु आने का न्योता भि दिया है. इस दौरान ओ पी बंजारे निवेश प्रोत्साहन अधिकारी सीएसआईडीसी,चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सी मोहन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.