हेमंत शर्मा,इंदौर। बॉलीवुड के जानें माने एक्टर सनी पाजी उर्फ सनी देओल की फिल्म गदर 2 की सफलता के बाद सुखियों में है। फिल्म की कामयाबी के बाद आज अभिनेता सन्नी देओल इंदौर पहुंचे। सनी देओल ने महू के इन्फेंट्री स्कूल में बच्चों के साथ झंडा वंदन किया। यहां पर उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। 

MP Breaking: अफसरों की तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे SDM और तहसीलदार

मैं नही चाहता था 22 साल बाद ‘गदर 2’ आए- सन्नी

इंदौर में अभिनेता सन्नी देओल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 22 साल बाद ‘गदर 2’ को फिर लेकर आना, मैं नहीं चाहता था। इसलिए फिल्म को उतना वक्त लगा। उन्होंने कहा कि पहले मैं इतनी खूबसूरत फ़िल्म को छेड़ना नहीं चाहता था। फिर कोविड के दौरान 2 साल का वक्त मिला और गदर 2 की स्क्रिप्ट लिखी गई।

उन्होंने कहा कि 22 साल पहले आई फिल्म ग़दर को लेकर मुझे लगता था कि अब आएगी तो वो जीरो जाएगी। लेकिन लोगों का बहुत प्यार मिला। उन्होंने कहा कि इंडिया पाकिस्तान दोनों मुल्क से कोई नहीं चाहता की किसी का सोल्जर मारा जाए। लेकिन देश की बात आ जाए तो देश सबसे पहले है।

सॉफ्ट और कट्टर हिंदुत्व पर दिग्विजय सिंह का बयान: बोले- नरम या कट्टर हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती, ‘हिंदुत्व’ शब्द के रचयिता सावरकर हैं

वहीं अपने अंदाज में एक बार फिर सनी पाजी ने अपने मशहूर डायलॉग, ‘ढाई किलो का हाथ है यह जब पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है’ अंदाज में नजर आए। इसके साथ ही फिल्म गदर का मशहूर डायलॉग हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा कहकर अपने फैंस को खुश किया। सुबह से इंदौर पहुंचे सनी देओल ने महू के इन्फेंट्री स्कूल में बच्चों के साथ झंडा वंदन किया।

कांग्रेस का ‘शक्ति सुपर शी’ कैंपेन शुरू: महिलाओं को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई

सप्तऋषि की 7 मूर्तियां मुंबई से बनकर उज्जैन पहुंची: CM शिवराज कर सकते हैं अनावरण, कपड़े से ढककर किया गया स्थापित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus