कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में सीधे महिला वोटर्स से जुड़ने के लिए यूथ कांग्रेस ने 15 अगस्त से शक्ति सुपर शी कैंपेन शुरू कर दिया है. यह अभियान महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए चलाया जा रहा है.

Independence Day 2023: देश के इकलौते BSF श्वान ट्रेनिंग सेंटर के डॉग्स ने दिखाए बेहतरीन करतब, देखते रह गए लोग

ग्वालियर में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने ‘शक्ति सुपर शी कैंपन के तहत जिले और विधानसभा में यूथ कांग्रेस की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन कार्यक्रम में समाज के लिए प्रेरणा बनी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. इसके साथ ही शक्ति क्लब प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा. इसमें हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में शक्ति क्लब गठित कर महिलाओं के हक की आवाज उठाने का काम किया जाएगा. साथ ही राजनीति में भागीदारी की इच्छुक महिलाओं को प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा.

सप्तऋषि की 7 मूर्तियां मुंबई से बनकर उज्जैन पहुंची: CM शिवराज कर सकते हैं अनावरण, कपड़े से ढककर किया गया स्थापित

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र सिंह का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘शक्ति सुपर शी’ हक और हिस्सेदारी कार्यक्रम शुरू किया है. वहीं यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्ण अलावुरू भी आए थे. उन्होंने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि युवा कांग्रेस अपनी तरफ से सर्वे कर रही है, जो योग्य युवा होगा उसे सौ फीसदी टिकट दिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus