कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। इंसान का सबसे वफादार जानवर डॉग को माना जाता है. यह महज इंसान की दोस्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि अब देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ ही अन्य सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ी संस्थाओं में अपनी दक्षता को भी प्रदर्शित कर दिखाया है. दरअसल आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के देश के इकलौते बीएसएफ श्वान प्रशिक्षण केंद्र के डॉगस ने बेहतरीन कारनामे दिखाए. जिसे देख लोग दांतों तले उंगली दबाए रह गए. अकादमी में ट्रेंड इन डॉग्स ने आतंकवादियों को पकड़ने, कई फीट ऊंची दीवारों को लांघने, बिना किसी डर के बम को खोजने, ऊंची खड़ी सीढ़ियों पर चढ़ना और उतरना, अतिथियों का वेलकम करते हुए पुष्पगुच्छ देना साथ ही वॉकी टॉकी के निर्देश पर काम करना जैसे कई कार्य कर दिखाएं.

MP के 53वें जिले मऊगंज में पहली बार हुआ ध्वजारोहण: विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, मंच पर सलामी लेने के बाद गिरीश गौतम की बिगड़ी तबीयत

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग फील्ड्स में सन 1970 से डॉग को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस केंद्र ने अब तक करीब पांच हजार से ज्यादा श्वानों को प्रशिक्षित किया है, जो नारकोटिक्स, एक्सपिलोजिव, ट्रैकर,वाइल्ड लाइफ, ड्रोन कोर्स, माइंड्स डिटेक्शन सहित कई अन्य विधाओं में पारंगत किया गया है. वोकल फार लोकल के तहत 100 में से 20 प्रतिशत श्वान देसी नस्ल के होते हैं. इनमें रामपुर हाउंड, मुधोल हाउंड जैसी अलग-अलग देसी नस्लें शामिल होती हैं. देशी नस्ल के श्वानों के प्रशिक्षण में छह से नौ महीने का समय लगता है. कुछ श्वान समय से पहले भी प्रशिक्षित हो जाते हैं. बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षित कोबरा श्वान ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है. उसने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया.

यह कैसी आजादी! 15 अगस्त के दिन रिक्शे पर मां का शव लेकर घूमता रहा आदिवासी बेटा, नहीं मिला शव वाहन, VIDEO वायरल    

उत्तर भारत के रामपुर हाउंड और दक्षिण भारत की देसी नस्ल मुधौल हाउंड के श्वानों में गजब की काबिलियत है. विदेशी नस्लों के श्वानों की तुलना में ये श्वान ही सिर्फ 360 डिग्री पर देखने की काबिलियत रखते हैं. बीएसएफ अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का श्वान प्रशिक्षण केंद्र है. यहां विदेश की सुरक्षा एजेंसियों के श्वान भी प्रशिक्षित किए जाते हैं. विदेशी नस्ल के श्वान ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस चर्चाओं को भी केंद्र ने तोड़कर दिखाया है.

गौरतलब है कि ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के टेकनपुर इंस्टीट्यूट को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अवार्ड से नवाजा गया है. इंस्टीट्यूट को यह अवार्ड 2018-19 में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट ट्रेनिंग के लिए दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus