मऊंगज। भारत की आजादी का पर्व पूरे देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पहली बार प्रदेश का 53वां जिला बने मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंच पर सलामी लेने के दौरान गिरीश गौतम को चक्कर आ गया. जिसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया. डॉक्टर ने बीपी सहित अन्य मेडिकल जांच की. जिसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के कुछ देर पहले उन्हें रीवा ले जाया गया. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की भी तबीयत बिगड़ गई थी.

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने लिखा है कि हमारे पूर्व साथी, वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में सलामी के बाद अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से दोनों माननीयों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

परेड की सलामी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को आया चक्कर: मंच पर अचानक गिरे, जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रवाना

15 अगस्त से 53वां जिला बना मऊगंज

बता दें कि 15 अगस्त से मऊगंज मध्य प्रदेश का 53वां जिला बन गया है. नया जिला रीवा की तीन तहसीलों को मिलाकर बनाया गया है. नए जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की भी पदस्थापना की गई है. कलेक्टर के रूप में अजय श्रीवास्तव भागदौड़ की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को बनाया गया है. हालांकि रविवार (13 अगस्त) को सबसे पहले सोनिया मीना को नए जिले मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन चार घंटे बाद आदेश में बदलाव करते हुए अजय श्रीवास्तव को कलेक्टर बनाया गया है.

सीएम शिवराज ने लाल परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण: कहा- PM मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ, मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाने की घोषणा

सीएम ने 4 मार्च को घोषणा की थी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को मऊगंज को राज्य का 53वां जिला बनाने की घोषणा की थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के 5 महीने बाद इसे लागू किया गया और मऊगंज को मध्य प्रदेश का 53वां जिला घोषित किया गया है. आज 15 अगस्त से यह अस्तित्व में आ गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus