देश के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर का प्रसाद देशभर में अब घर बैठे मिलेगा. सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से भारतीय डाक विभाग के सहयोग से 17 अगस्त से इस सेवा का शुभारंभ किया गया. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए जा रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमनाथ ट्रस्ट तीर्थयात्रियों को उत्कृष्ट दर्शन अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पिछले वर्ष श्रावण मास के दौरान लाखों भक्तों ने सोमनाथ महादेव के दर्शन किये थे. इस बार यात्रियों की संख्या पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ने की संभावना है. सोमनाथ ट्रस्ट के गेस्ट हाउस के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग केवल सोमनाथ ट्रस्ट की वेबसाइट somnath.org से की जा सकती है. भक्त अपने दौरे के लिए अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं.

श्रावणमास के दौरान श्रद्धालु लघु न्योचवर राशि के महामृत्युंजय यज्ञ में होम यज्ञ कर लाभ ले सकेंगे. साथ ही श्रावण मास के दौरान भक्त घर बैठे मात्र 21₹ में ऑनलाइन बिल्व पूजा का पंजीकरण करा सकेंगे, प्रसाद भक्तों को डाक के माध्यम से घर पर ही पहुंचाया जाएगा.

श्रावण माह के दौरान, भक्त सोशल मीडिया के माध्यम से भी नियमित दर्शन और आरती का आनंद ले सकते हैं. Facebook @SomnathTempleOfficial – Twitter @Somnath_Temple – YouTube SomnathTemple-Official चैनल – Instagram @SomnathTempleOfficial – व्हाट्सएप और टेलीग्राम 9726001008 – सोमनाथ यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन – की वेबसाइट ट्रस्ट मंदिर और आईटी टीम द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी जो WWW.SOMNATH.ORG पर उपलब्ध होगी.
इसके अलावा, श्री सोमनाथ मंदिर और श्री अहल्याबाई मंदिर अगले श्रावण सोमवार और त्योहार के दिनों में सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुले रहेंगे.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें