धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के ओरछा में बेतवा नदी की कंचना घाट पर नहाते समय 10 साल का बच्चे डूबने लगा। जिसे बोट क्लब के संचालक ने नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बच्चे के परिजनों ने बोट संचालक का धन्यवाद किया।

दरअसल, झांसी निवासी एक परिवार ओरछा घूमने आया हुआ था, परिवार के सभी लोग नदी में नहा रहे थे और नहाने के बाद बच्चे के माता पिता जब कपड़े बदलने गए, तभी नदी में नहा रहे 10 साल के बच्चे का पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में डूबने लगा।

आचार संहिता से बेखबर नेताजी, पुलिस ने काटा चालान, कार पर लगी पदनाम की प्लेट भी हटवाई

बच्चे को डूबता देख शख्स ने नदी ने लगाई छलांग

बच्चे को डूबता देख बोट क्लब के संचालक ने बच्चे को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और बच्चे को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोग बोट क्लब संचालक की तत्परता और मुस्तैदी की तारीफ कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H