लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में डेंगू से एक 15 साल की बच्ची की मौत हो गई है. पीड़ित बच्ची का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां उसने बीमारी से लड़ते लड़ते दम तोड़ दिया. वहीं अब तक जिले में 116 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.

जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची का नाम सुनिधि है और बालौद जिले के दल्लीराजहरा के वार्ड नंबर 24 की रहने वाली थी. डेंगू से पीड़ित होने पर उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बच्ची की हालात इतनी गंभीर थी कि उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

वहीं प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और डेंगू से बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की है.