सुमन शर्मा, कटिहार। कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

19 जुलाई की है पूरी घटना

पीड़िता ने बताया कि यह घटना 19 जुलाई को शनिवार के दिन घटी, जब वह घर में अकेली थी। उसी दौरान गांव का एक 22 वर्षीय युवक जबरन उसके कमरे में घुस आया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती के शोर मचाने पर पड़ोस की महिलाएं मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग निकला।

पीड़ित परिवार को पंचायत से मिली बेइज्जती

घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने पहले गांव के सरपंच के पति को इसकी जानकारी दी और न्याय की उम्मीद में पंचायत बुलाने की मांग की। सरपंच पति ने पंचायत बुलाई भी, लेकिन वहां पीड़िता और उसके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पीड़िता के अनुसार, पंचायत में सरपंच पति ने डांटते हुए कहा, “जहां जाना है जाओ, हमें कोई मतलब नहीं।”

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पंचायत से निराश होकर पीड़िता और उसके परिजन मुफस्सिल थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। थाने में युवती का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- CHC पर लापरवाही का आरोप: सांप काटने से तड़पते युवक को नहीं मिला इलाज, परिजन बोले- डॉक्टर नदारद थे, जांच कर कार्रवाई हो