दिल्ली के कौशांबी से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक अत्याधुनिक स्काईवॉक बनाया जाएगा। यह नमो भारत स्टेशन, रेलवे स्टेशन ओर बस अड्डे तक आने-जाने वाले लोगो को राहत देगा। मौजूदा समय में मार्ग पर बने फुट ओवर ब्रिज की हालत बेहद खराब है। ब्रिज पर दोनों ओर पटरी पर सामान बेचने वाले बैठते हैं। इससे जाम की स्थिति देखने को मिलती है। इसी ब्रिज के समानंतर दूसरा स्काईवॉक तैयार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये स्काईवाक करीब 380 मीटर लंबा होगा। इस स्काईवाक पर लोग चढ़-उतर सकें, इसके लिए स्काईवाक पर एक तरफ एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगाई जाएंगी। इस स्काईवाक के बन जाने के बाद यात्रियों को काउंटर पर ही टिकट भी मिल जाएगा।

शेख हसीना को होगी फांसी! बांग्लादेश में पूर्व PM के खिलाफ मुकदमा, दिए थे नरसंहार के आदेश, ट्रिब्यूनल में सुनवाई आज

फुटओवर ब्रिज पर अतिक्रमण

इस फुट ओवर ब्रिज से लोगों को गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन तक जाने की सुविधा मिलती है, लेकिन कई सालों से इस फुट ओवर ब्रिज की हालत खस्ता है। इसमें लगी लिफ्ट काम नहीं करती। स्वचलित सीढ़ियां भी काम नहीं करतीं। फुटओवर ब्रिज पर पटरी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में यात्री इस पर सामान लेकर जाने से बचते हैं।

लोगों ने इस अतिक्रमण की शिकायतें भी की, लेकिन अतिक्रमण की समस्या दूर नहीं की गई। स्वचलित सीढ़ियां ठीक नहीं की गई। यही वजह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी स्कॉईवॉक बनाएगा।

पिकअप से टकराया मिनी ट्रक… दूध के पैकेट छोड़ सड़क पर बिखरीं मछलियां लपकने दौड़े लोग, मची अफरा-तफरी

चल रही है टेंडर प्रक्रिया

नमो भारत स्टेशन से जो लोग कौशांबी बस अड्डा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाना चाहेंगे उनको फायदा होगा। मेट्रो स्टेशन जाने वालों के लिए रास्ते का प्रवधान स्काईवाॅक पर होगा। अधिकारियों ने कहा कि इस स्काईवॉक के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि अभी गाजीपुरी-अप्सरा मार्ग पर फुट ओवर ब्रिज से लोग कौशांबी से आनंद विहार आते-जाते हैं।

भारत में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोलः 2 दिन में 21 लोगों की मौत, एक्टिव केस 3783 के पार, वैक्सीन के 3 डोज लगाने के बाद भी 63 साल के मरीज की मौत, जानिए राज्यवार आंकड़े

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m