दीपक उपाध्याय, पीथमपुर। मध्य प्रदेश केपीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस चौराहे पर तीन से चार माह का बच्चा लावारिस हालत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चा एक गुमटी की आड़ में पड़ा हुआ था। रात के अंधेरे में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। वही सूचना मिलने पर  सावन जायसवाल नामक व्यक्ति द्वारा मौके से पुलिस और 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया और बच्चे को देखरेख में भिजवाया। वहीं पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है।

READ MORE: दिल दहलाने वाली घटनाः कुएं में मिली 3 माह के मासूम और मां की लाश, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

सावन जायसवाल ने बताया कि राहगीरों ने उन्हें एक बच्चे के सड़क किनारे रोने की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने बच्चे को उठाया और आसपास के लोगों को सूचित किया। उन्होंने आशंका जताई कि कोई महिला या पुरुष रात के अंधेरे में बच्चे को छोड़कर चला गया है। उन्होंने पुलिस और 108 को सूचना दे दी है। प्रशासन जो भी निर्णय लेगा, बच्चे को उसी के अनुसार सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, एक परिवार बच्चे की देखरेख कर रहा है और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ दिख रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m