रायपुर। राजधानी में आए दिन चाकूबाजी और लूट जैसी घटनाओं से पुलिसकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बीती रात भी ऐसा ही एक घटना ने फिर से राजधानी वासियों के ज़हन में खौफ पैदा कर दिया है.
मामला आमानाका थाने क्षेत्र का है. जहां महेंद्र एंड महेंद्र फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले अरुणेन्द्र मिश्रा को २ बाइक सवारों ने पहले तो खूब पिटा. उसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर अज्ञात जगह ले गए. जहां 60 हजार रूपए से भरा उसका बैग से लेने के बाद उसे छोड़ दिया. हालांकि प्रार्थी के इस बयान पर पुलिस को विरोधाभास लग रहा है. आमानाका पुलिस ने कहा कि जाँच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.