नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के रामलीला मैदान में मानव शरीर के कटे हुए हिस्सों से भरा एक बैग मिला है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी. एक अधिकारी के मुताबिक, इलाके में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा कि पूर्वी दिल्ली में 20 ब्लॉक कल्याणपुरी के सामने रामलीला मैदान में झाड़ियों के पास से बहुत दुर्गंध आ रही थी. पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने कहा कि सूचना तुरंत पांडव नगर पुलिस स्टेशन को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो बैग में कटे मानव अंगों से भरा हुआ बैग मिला.
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने पांडव नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 के तहत मामला दर्ज किया. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने उस जगह का मुआयना किया, जहां से बैग बरामद हुआ है. बैग के अंदर पाए गए शरीर के अंगों को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है. शरीर के अंगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: 10 हजार पार्कों को ‘ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली’ की थीम पर विकसित करने का प्लान, हरित उत्सव में लोगों ने लिए 10 संकल्प
मानव शरीर के अंगों के सहारे मृतक की शिनाख्त के प्रयास
क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने भी मौके पर जाकर मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धाराओं 302, 201 के तहत पांडव नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है और शरीर के इन अंगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. इन अंगों के जरिए मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रेमलता को उतारा, सोनिया गांधी ने लगाई मुहर
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक