सुशील सलाम, कांकेर. कांकेर में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया. जब एक ट्रैक्टर बाजार से लोगों को बैठाकर घर जा रही थी. दरअसल एक ट्रैक्टर पलटने से 40 लोग घायल हो गए हैं. यह ट्रैक्टर साप्ताहिक बाजार से महाराष्ट्र के जवेली की ओर जा रही थी.
पूरा मामला बांदे थाना इलाके का बताया जा रहा है. इस टैक्टर में महिलाओं और बच्चे समेत 40 लोग सवार थे. जो साप्ताहिक बाजार करने के बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए थे. तभी अचानक ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर पलट गया और उसमें सवार सभी 40 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बांदे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
इस मामले में कहीं न कहीं पुलिस की भी लापरवाही देखने को मिल रही है. कि एक ट्रैक्टर में ड्राइवर कैसे इतने लोगों को बैठाकर ले जा रहा था. यदि पुलिस-प्रशासन मुश्तैद होती तो ये हादसा होने से टल सकता था.
इसके पहले भी ऐसी ही कई हादसे हो चके है फिर भी पुलिस-प्रशासन इतना सुस्त नजर आ रही है कि इन घटनाओं को होने से रोक नहीं पा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.