धीरज दुबे,कोरबा. जिले के कटघोरा थाना के चंदनपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो लक्जरी बसों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में लगभग 11 यात्रियों को चोट पहुंची है. जिसमें से 3 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इन सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

अम्बिकापुर से रायपुर जा रही तेज रफ़्तार रॉयल बस (सीजी 04 इए 0216) ने रायपुर से गढ़वा जा रही दुबे बस (सीजी 04 इ 1683) को जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़िया सड़क से उतर कर मिट्टी में जा धंसी. वही इस भिड़ंत से रॉयल बस के पीछे चल रही एक ट्रेलर (सीजी 15 डीडी 9997) भी बस से जा भिड़ी. हादसे में दोनों बस के ड्राइवर, क्लीनर, कंडक्टर के अलावा ट्रक के ड्राइवर को भी चोट आयी है.

घायल सवारियों ने बताया की दोनों ही बस की रफ़्तार बहुत ज्यादा थी. दुबे बस के घायल एक शख्स ने बताया की रॉयल बस ने सामने चल रहे ट्रक को जैसे ही ओवरटेक करने की कोशिश की वह सामने से आ रही दुबे बस से जा भिड़ी. बसों के टकराते ही ट्रक की ठोकर से दोनों ही बसों के सवारियों में चीख पुकार मच गयी. हादसे के दौरान ज्यादातर सवारी गहरी नींद में थे, जबकि दो दर्जन भर सवारी बेहोशी की हालत में बसों से उतारे गए.

आनन-फानन में इसकी सूचना कटघोरा पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. जिसके बाद एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी कटघोरा में दाखिल कराया गया. कुल 11 लोगों को अस्पताल लाया गया था. जिनमें से 8 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है. जबकि 3 यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है. इनमे से ज्यादातर घायल रायपुर से गढ़वा जाने के लिए दुबे बस पर सवार थे.

घायलों के नाम

  • रामलखन पिता संतबधूर (56),
  • नानसाय पिता झामन (45),
  • सिल्वेस्टर पिता मानसाय (36),
  • आरिफ हुसैन पिता मक़सूद हुसैन (23),
  • सुरदर्शन पिता अहीरा (51),
  • शिवचंद्र पिता ऐ. त्रिपाठी (47),
  • आदित्य कुमार पिता परमेश्वर (38),
  • ओमप्रकाश पिता सुधीर (20),
  • रघुनाथ पिता सुबेरिन (50),
  • संजय पिता सुन्दर (22),
  • रमेश पिता मानरूप (28),