रजनी ठाकुर, रायपुर. राजधानी के पुलिस लाइन स्थित पानी की टंकी गिराने के दौरान उसके नीचे दबकर एक आरक्षक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य आरक्षक इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया. हादसा तब हुआ, जब इस पानी की टंकी को जर्जर होने के चलते गिराया जा रहा था. तभी यह पानी की टंकी अचानक धंस गई और उसकी चपेट में आने से आरक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक आरक्षक का नाम जयसिंह यादव है, जो पुलिस लाइन में ड्राइवर है. ये उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था. वहीं इस हादसे में एक अन्य आरक्षक एन के व्यास गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.