शिखिल ब्यौहार, भोपाल। एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है।  एक बार फिर से विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए ₹25000 की राशि मिलने वाली है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

READ MORE: ‘मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं’, शिवराज सिंह ने खेत में चलाया ट्रैक्टर, टमाटर की खेती के लिए जोती जमीन

आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों से बच्चों के बैंक खाता की जानकारी मांगी गई है। संचालक लोक शिक्षण डीके कुशवाहा ने मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल के सत्र 2024 25 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों के शिक्षा पोर्टल पर दर्ज बैंक खाता संबंधित पत्र जारी किया जाए।

जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी

जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में संचालक ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्षों में देखा गया था कि कई छात्रों के बैंक खाता उनके परिवारजनों के नाम से संचालित थे और कई बैंक खातों में गड़बड़ी भी देखी गई थी। जिससे वन क्लिक के माध्यम से छात्रों के खाते में राशि ही नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में पूर्व सावधानी से पात्र छात्रों के बैंक खाते की प्रविष्टि की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H